त्योहारों के मौसम में गोरखपुर से पंजाब आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन को सात ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक हर सोमवार को अम्बाला कैंट से और 8 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक हर मंगलवार को सहरसा से चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्रियों को अपने सफर की बेहतर प्लानिंग करने में आसानी होगी।
ट्रेन का शेड्यूल:
04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन सरहिन्द से दोपहर 11:25 बजे रवाना होगी। इसका प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज कुछ इस प्रकार रहेगा: राजपुरा (11:46 बजे), अम्बाला कैंट (12:20 बजे), यमुनानगर जगाधरी (13:07 बजे), सहारनपुर (13:40 बजे), मुरादाबाद (17:30 बजे), बरेली (20:12 बजे), सीतापुर (23:55 बजे), गोण्डा (02:45 बजे), गोरखपुर (05:35 बजे), सीवान (07:27 बजे), छपरा (08:30 बजे), हाजीपुर (09:45 बजे), मुजफ्फरपुर (10:40 बजे), समस्तीपुर (11:45 बजे), बरौनी (12:55 बजे), बेगूसराय (13:17 बजे), खगड़िया (14:02 बजे) और सिमरी बख्तियारपुर (15:30 बजे)। यह ट्रेन शाम 5 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में यह ट्रेन सहरसा से शाम 7:15 बजे रवाना होकर सिमरी बख्तियारपुर (19:35 बजे), खगड़िया (20:57 बजे), बेगूसराय (21:27 बजे), बरौनी (22:00 बजे), समस्तीपुर (23:20 बजे) और अगले दिन मुजफ्फरपुर (00:25 बजे), हाजीपुर (01:25 बजे), छपरा (03:10 बजे), सीवान (03:47 बजे), गोरखपुर (06:00 बजे), गोण्डा (08:15 बजे), सीतापुर (11:00 बजे), बरेली (15:22 बजे), मुरादाबाद (17:20 बजे), सहारनपुर (20:40 बजे), यमुनानगर जगाधरी (21:22 बजे) होते हुए रात 10:20 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी।
कोच व्यवस्था:
इस वीकली स्पेशल ट्रेन में 18 साधारण द्वितीय श्रेणी और 2 SLR कोच लगाए जाएंगे, जिससे कुल 20 कोचों की व्यवस्था रहेगी।
त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा और आरामदायक सफर को ध्यान में रखते हुए यह स्पेशल ट्रेन एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी।