जबलपुर. यदि आपका सपना भी एयरक्राफ्ट उड़ाने का है, तो आपके सपने को पर लग सकते हैं. अब आसानी से कम बजट में यात्री चंद घंटे में अपनी डेस्टिनेशन में पहुंच सकेंगे. दरअसल, मध्यप्रदेश के आठ शहरों में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें जबलपुर सहित भोपाल, इंदौर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर सिंगरौली और खजुराहो शहर शामिल हैं. हालांकि पहले चरण में इसकी शुरुआत आज से जबलपुर-भोपाल, जबलपुर-रीवा और रीवा-सिंगरौली से होने जा रही है.
फ्लाईओला के वाइस प्रेसिडेंट आर हुसैन ने लोकल 18 से बताया कि दुनियाभर के टूरिस्ट एमपी के टूरिज्म पॉइंट से आसानी से जुड़ सके. साथ ही इमरजेंसी सेवाओं में एयरक्राफ्ट का उपयोग किया जा सकेगा. इसको लेकर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एमपी के 8 शहरों में आरंभ की जा रही है. पहले चरण में आज से भोपाल जबलपुर रीवा और सिंगरौली को शामिल किया गया है. इस सेवा का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन की ओर से मेजर्स जेट सर्व एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है.
पहले महीने 50% डिस्काउंट, फिर रिव्यू होंगे रेट!वाइस प्रेसिडेंट आर हुसैन ने बताया पहले महीने प्रमोशन डिस्काउंट 50% दिया जा रहा है. जिसके बाद रेट का रिव्यू किया जाएगा. फिलहाल रेट का निर्धारण कर दिया गया है. एयरक्राफ्ट को किस शहर में कितना समय लगेगा, उसका भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यदि फ्लायर्स की संख्या बढ़ती है, तब 6 सीटर एयरक्राफ्ट किंग एयर C90 को 10 सीटर एयरक्राफ्ट में तब्दील भी कर दिया जाएगा.
संबंधित खबरें
अब जानते हैं कहां से कितना किराया, कितना लगेगा समय1. यदि आप जबलपुर से भोपाल या फिर भोपाल से जबलपुर आना-जाना चाहते हैं. तब यह सफर महज डेढ़ घंटे का है. जिसके लिए आपको 3,375 रुपए खर्च करने होंगे.
2. इसी तरह जबलपुर से रीवा या रीवा से जबलपुर आने-जाने के लिए 1 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा इसके लिए यात्री को महज 2,750 रुपए देने होंगे.
3. रीवा से सिंगरौली या सिंगरौली से रीवा तक आने-जाने के लिए 1,125 रुपए रेट निर्धारित किया गया है. इस रूट को तय करने में 30 मिनट का समय लगेगा.
(नोट: यह रेट सिर्फ आज से 1 महीने के लिए हैं, जो 50% डिस्काउंट पर हैं, इसमें बदलाव हो सकता हैं)
यह हैं रेगुलर टाइम टेबल…1. रेगुलर एयर टैक्सी के संचालन के लिए टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है. जिसमें एयरक्राफ्ट भोपाल से सुबह 7:45 बजे उड़ान भर सुबह 9:15 बजे जबलपुर पहुंचेगा.
2. जबलपुर से 9:45 बजे प्रस्थान कर सुबह 11:15 बजे रीवा पहुंचेगा.
3. सुबह 11:30 बजे से एयरक्राफ्ट रीवा से प्रस्थान कर 12:00 बजे सिंगरौली पहुंचेगा.
इस तरह होगी वापसी….1. सिंगरौली से एयर टैक्सी 12:45 बजे रीवा पहुंचेगी.
2. रीवा से 1:15 बजे प्रस्थान कर एयरक्राफ्ट दोपहर 2:35 बजे जबलपुर पहुंचेगा.
3. जबलपुर से 2:45 बजे प्रस्थान कर शाम 4:15 बजे पर एयरक्राफ्ट भोपाल पहुंचेगा.
ऐसे करें टिकट की बुकिंगएयरक्राफ्ट से उड़ान भरने के लिए आसानी से टिकट बुक की जा सकती है, जिसमें इंदौर, भोपाल और जबलपुर के एयरपोर्ट पर भी टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऑनलाइन टिकट भी बुक की जा सकती है. जिसमें www.flyola.in से टिकट प्राप्त की जा सकेगी. टिकट में 2 साल तक के बच्चों का पैसा नहीं लगेगा. बहरहाल इन रूटों के अलावा यदि भोपाल से सीधे रीवा भी जाना हो. तब भी इसी एयरक्राफ्ट से जा सकेंगे. हालांकि इसके लिए रेट में अंतर आएगा.