निरपुड़ा गांव में धर्म की दीवार गिराते हुए हिंदू-मुस्लिम भाई बहनों ने रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया। उपहार स्वरूप रुपये नहीं, केवल पौधे ही लिए।
कुछ मुस्लिम भाई और बहनें निवर्तमान ग्राम प्रधान मुनेश देवी के आवास पर पहुंचे। हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों और मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों को राखी बांधी। भाइयों ने रुपये दिए, तो बहनों ने लेने से मना कर दिया। उपहार स्वरूप पौधे ही लिए। निश्चय राणा, विकास चौधरी, रोबिन राणा, अनुज राणा, सचिन शर्मा, शाकिर अंसारी, नईम उर्फ सुक्का, इमरान उर्फ खत्री, अहसान अंसारी आदि ने अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र बंधवाए। ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने कहा कि अगर हिन्दू और मुस्लिम इसी तरह आपस मे मिल जुलकर रहें तो देश में अमन और शांति कायम हो जाएगी।