मेरठ शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने शहर के धन्वंतरि अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया गया कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शव को पुरानी तहसील कोतवाली अपने आवास पर ले जाया जाएगा।
माैत से पहले मेरठ शहरकाजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन ने बड़ा एलान करते हुए कहा था कि होली पर दुलहेंडी के दिन (शुक्रवार) यानि जुमे की नमाज कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद में 2.30 बजे होगी। शहरकाजी ने मेरठ के तमाम इमाम से गुजारिश की कि जनपद में मिली जुली आबादी में स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का वक्त बदल लें।