बस्ती के दुबौलिया क्षेत्र में गुरुवार को दो किसानों की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों किसान अपने खेत देखने गए थे। खबर सुनते ही गांव में हाहाकार मच गया।
खेत में करंट का कहर
गुरुवार सुबह दुबौलिया क्षेत्र के दो किसान, किशनलाल (64 वर्ष) और भलाई यादव (42 वर्ष), खेत देखने गए थे। खेत में लगे विद्युत पोल में अचानक 11,000 वोल्टेज का करंट उतर आया, जिससे किशनलाल करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के लिए भलाई यादव दौड़े, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है। इस घटना से पूरे गांव में गम का माहौल है, और परिजन सदमे में हैं। प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता की मांग की जा रही है।