वैसे तो आप हर भाई-बहन को हमेशा लड़ते और झड़गते देखेंगे, लेकिन जब राखी का त्योहार आता है तो उनके बीच का प्यार आपको दूर से ही दिख जाएगा। राखी के त्योहार का इंतजार हर भाई-बहन साल भर करते हैं। ये दिन खासतौर पर बहनों के लिए काफी खास होता है। इसके लिए वो कई दिन पहने से ही तैयारी भी शुरू कर देती हैं। इस साल ये त्योहार 19 अगस्त यानी कि सोमवार के दिन मनाया जाएगा।
राखी बंधवाने के बाद हर भाई अपनी बहन को खूबसूरत तोहफा देता है। अगर आपकी बहन को साड़ी पहनना पसंद है तो आप उन्हें तोहफे में खूबसूरत साड़ी दे सकते हैं। यहां हम आपको छह बेस्ट और सबसे खूबसूरत साड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको पहनकर आपकी बहन सबसे खूबसूरत लगेंगी। ऐसे में उन्हें इसी तरह की साड़ी तोहफे में दें, ताकि हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जाए।
सिल्क की साड़ी
सिल्क की साड़ी को एवरग्रीन होती है। इसे आपकी बहन हर कार्यक्रम में आसानी से पहन सकती है। ऐसे में आप उन्हें सिल्क की साड़ी तोहफे में दे सकते हैं। सिल्क में आपको कई वैरायटी मिल जाती हैं। जिसमें बनारसी, कांजीवरम और मूंगा सिल्क काफी अहम है।
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी आजकल काफी चलन में है। ऐसे में आप अपनी बहन को ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी भी तोहफे में दे सकते हैं। इसका लुक भी पहनकर काफी अच्छा लगता है। इसे खरीदते वक्त अपनी बहन के पसंदीदा रंग का ध्यान अवश्य रखें।
सीक्विन साड़ी
अगर आपकी बहन वेस्टर्न लुक कैरी करना पसंद करती है तो उसके लिए सीक्विन वर्क की साड़ी खरीदें। ऐसी सीक्विन साड़ी आपके बहन के लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी। इस तरह की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं।
शिफॉन साड़ी
गर्मी का मौसम है, इसलिए हर महिला को शिफॉन की साड़ी पहनना पसंद आता है। शिफॉन की साड़ी लगती भी काफी प्यारी है। ऐसे में आप शिफॉन की साड़ी भी अपनी बहन को तोहफे में दे सकते हैं। ये काफी हल्की होती हैं, ऐसे में इसे पहनना भी आसान होता है।
बांधनी प्रिंट साड़ी
अगर बहन की नई-नई शादी हुई है तो उन्हें साधारण साड़ी देने की बजाय पारंपरिक बांधनी साड़ी तोहफे में दें। नई दुल्हनों पर बांधनी प्रिंट की साड़ी लगती काफी खूबसूरत है। बांधनी साड़ी आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन भी कम दामों में मिल जाएगी।
रफल साड़ी
अगर आप अपनी बहन को कुछ अलग सी डिजाइनर साड़ी तोहफे में देना चाहते हैं तो इस तरह की रफल साड़ी एक बेहतर विकल्प है। रफल साड़ी हर किसी के ऊपर लगती भी काफी खूबसूरत है। ऐसे में आप बिना सोचे अपनी बहन को ऐसी साड़ी तोहफे में दे सकते हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी भी गिफ्ट करें।