योगी सरकार और इजरायल के बीच हुए एमओयू के तहत यूपी के कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को विदेश में रोजगार का शानदार अवसर मिल रहा है। गोरखपुर में जिला स्तर पर वर्कर्स की प्री-स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके माध्यम से चुने गए वर्कर्स को इजरायल में ₹1.37 लाख प्रति माह सैलरी के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी
इच्छुक कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्क्रीनिंग के बाद सफल कैंडिडेट्स को इजरायल भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कौन से वर्कर्स हैं योग्य?
गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, चरगावां के प्रिंसिपल संतोष कुमार के अनुसार, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) और इजरायल की पापुलेशन, इमीग्रेशन एंड बॉर्डर अथॉरिटी (PIBA) द्वारा फ्रेमवर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग जैसे ट्रेड के वर्कर्स को इजरायल भेजने की योजना बनाई गई है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:
– आयु 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
– पासपोर्ट की वैधता कम से कम तीन साल हो।
– संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव जरूरी है।
– कैंडिडेट ने पहले इजरायल में काम न किया हो।
इच्छुक वर्कर्स rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के एम्प्लॉयमेंट ऑफिस या कॉल सेंटर नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है।
ट्रेनिंग और सिलेक्शन प्रक्रिया
चुने गए वर्कर्स को आरपीएल (RPL) के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद इजरायल की PIBA संस्था द्वारा प्रोफेशनल स्किल टेस्ट लिया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इस टेस्ट को पास करेंगे, उनका पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।
पहले फेज में यूपी के 9,000 से ज्यादा कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को इजरायल में नौकरी के लिए चुना जा चुका है।