इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत का नाम रोशन करने वाली वेब सीरीज ‘The Night Manager’ ने नॉमिनेशन में जगह बना ली है। आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलीपाला की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। यह वेब सीरीज अब दुनिया की बेहतरीन वेब सीरीज के साथ मुकाबला करेगी।
एमी अवॉर्ड्स में भारत की ‘The Night Manager’ को नॉमिनेशन
हाल ही में न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 के नॉमिनीज का एलान किया गया, जिसमें ‘The Night Manager’ ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह सीरीज 14 कैटेगरी में एक मात्र भारतीय वेब सीरीज है, जिसे बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है।
कड़ी टक्कर का सामना करेगी ‘The Night Manager’
बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में ‘The Night Manager’ का मुकाबला फ्रांस की ‘Les Gouttes De Dieu’ (Drops of God), ऑस्ट्रेलिया की ‘The Newsreader Season 2’ और अर्जेंटीना की ‘El Espia Arrepentido Season 2’ से होगा। ये सभी सीरीज अपने-अपने देशों में बेहद लोकप्रिय हैं और एमी अवॉर्ड्स में यह मुकाबला कड़ा होने वाला है।
अनिल कपूर ने जाहिर की खुशी
सीरीज के एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने पर अनिल कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की। पीटीआई से बातचीत में अनिल कपूर ने कहा, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारे भारतीय वर्जन ‘The Night Manager’ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया है। इस सीरीज में काम करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इस किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी भी थी।”
एमी अवॉर्ड्स 2024 की मेजबानी करेंगे वीर दास
संदीप मोदी और प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित ‘The Night Manager’ जॉन ले कैरे के नोवल और उसी नाम से बने ब्रिटिश शो का हिंदी एडेप्टेशन है। एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 25 नवंबर को होगा, जिसमें भारतीय कॉमेडियन वीर दास होस्ट के रूप में नजर आएंगे।