आगरा में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया है। बृहस्पतिवार को स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में अधिवक्ता के बयान दर्ज हुए। अदालत ने सुनवाई के लिए 17 अक्तूबर तारीख दी है।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने वाद पत्र में लिखा है कि वह देश के किसानों के प्रति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा भाव एवं सम्मान रखते हैं। 26 अगस्त को भाजपा सांसद कंगना रनौत ने टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। इसके पहले 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया था।
बुधवार को कंगना रनौत के एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। उसमें कहा कि अब में केवल अभिनेत्री ही नहीं भाजपा की सांसद भी हूं, मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो खेद है। अधिवक्ता ने कहा कि कंगना ने किसानों को हत्यारा, अलगाववादी बताया था। अब इन्हें कहना होगा कि देश का किसान अन्नदाता है। मैंने जो आरोप लगाए थे, उनके लिए क्षमा मांगती हूं। अगर वह ऐसा बयान दें तो किसानों के सम्मान में अपना वाद वापस ले सकते हैं।