रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली पहुंचे हैं और उनके दिल्ली दौरे को लेकर उठ रही अटकलों पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह निजी कार्य से दिल्ली आए हैं और उनका किसी राजनीतिक कार्यक्रम का कोई एजेंडा नहीं है।
दिल्ली पहुंचने के बाद चंपई सोरेन ने मीडिया से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी किसी नेता से मुलाकात हुई है, तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरा यहां कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, मैं सिर्फ अपने निजी काम से यहां आया हूं और काम पूरा करके वापस जाऊंगा।”
जब उनसे कोलकाता दौरे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह कोलकाता से ही दिल्ली आए हैं। साथ ही, झामुमो से अलग होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा, “हम जहां पर हैं, वहीं पर रहेंगे।”
वाहनों का काफिला जमशेदपुर में छोड़ा, कोलकाता से दिल्ली पहुंचे
सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन शनिवार को ही अपने वाहनों का काफिला जमशेदपुर सर्किट हाउस में छोड़कर कोलकाता गए और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वह केवल दो गाड़ियों के साथ कोलकाता होते हुए दिल्ली पहुंचे। उनके काफिले की तीन वाहन सर्किट हाउस में खड़ी हैं। इस बीच, चंपई सोरेन के साथ कोल्हान के विधायकों के दिल्ली जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया है।
चंपई सोरेन के इस दौरे ने कई राजनीतिक अटकलों को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने अपने बयान से सभी अटकलों को साफ कर दिया है कि यह दौरा पूरी तरह से निजी था।