हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अचानक करनाल के घोघड़ीपुर गांव का दौरा किया, जिसने सभी को चौंका दिया। स्थानीय नेताओं को भी उनके इस दौरे की जानकारी नहीं थी। राहुल गांधी ने अमेरिका में घायल हरियाणा के युवक अमित मान के परिवार से मुलाकात की, जिससे वे अमेरिका यात्रा के दौरान मिले थे।
राहुल गांधी का अचानक दौरा और मुलाकात
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिका में घायल हुए अमित मान के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से अमेरिका में अस्पताल में भर्ती अमित से भी बात की। राहुल गांधी ने परिजनों के साथ आत्मीयता से समय बिताया और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
अमित मान से अमेरिका में मुलाकात
राहुल गांधी की मुलाकात अमित मान से अमेरिका दौरे के दौरान हुई थी। अमित डंकी के रास्ते अमेरिका गया था और वहां एक हादसे का शिकार हो गया। वर्तमान में वह अमेरिका में अस्पताल में भर्ती है। राहुल गांधी ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत रूप से अहम बताया और बिना किसी को जानकारी दिए परिवार से मिलने पहुंचे।
चुनाव पर भी चर्चा
अपने दौरे के दौरान, राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर के फार्म हाउस पर भी कुछ समय बिताया। उन्होंने स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर चुनावी फीडबैक लिया और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।