गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। नशे में धुत एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सत्यप्रकाश तिवारी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शादी करवाने की जिद ने ली जान
घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपी कन्हैया तिवारी ने अपने पिता सत्यप्रकाश तिवारी से शादी करवाने की मांग की। सत्यप्रकाश ने मना किया तो कन्हैया का गुस्सा बेकाबू हो गया। पिता के इनकार से नाराज होकर उसने खुदकुशी की धमकी दी और फांसी लगाने की कोशिश की। इस पर सत्यप्रकाश ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन गुस्से में कन्हैया ने अपने पिता को जमीन पर पटक दिया और पास पड़ी ईंट से उन पर हमला कर दिया।
नशे की लत ने बनाया कातिल
सत्यप्रकाश तिवारी, जो अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर चुके थे, काफी समय से अपने बेटे के साथ रह रहे थे। लेकिन बेटे कन्हैया की नशे की लत से परेशान होकर सत्यप्रकाश अक्सर मंदिर में रहते थे और वहीं भोजन करते थे। घटना के वक्त भी कन्हैया नशे में धुत होकर घर आया था।
पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सत्यप्रकाश को पहले स्थानीय CHC और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।