देश की सड़कों पर वाहन चलाते समय अक्सर कई जानवर रोड पर जगह घेरकर खड़े हो जाते हैं। कई बार सांड, कुत्ता, गाय और अन्य जानवर गाड़ी के सामने आ जाते हैं। ऐसे में जानवरों को बचाने के लिए वाहन को दूसरी दिशा में घुमाना पड़ता है। इस चक्कर में कई वाहनों का हादसा हो जाता है और गाड़ी को नुकसान हो जाता है। इस तरह के नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कंपनी क्लेम देती है। आगे खबर में जानिए आप किस तरह से क्लेम हासिल कर सकते हैं।
जानवर की वजह से वाहन को हुआ नुकसान
अगर सड़क पर वाहन को किसी जानवर की वजह से नुकसान हुआ है तो बीमा का फायदा मिलेगा। मगर इसके लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से किसी तरह का फायदा नहीं मिलता है। जी हां, जानवर की वजह से वाहन को नुकसान हुआ है तो आपके पास काप्रेहेंसिव बीमा होना चाहिए।
अगर कोई जानवर सड़क पर खड़े हुए वाहन को टक्कर मारकर या अन्य तरीके से नुकसान पहुंचाता है तो काप्रेहेंसिव बीमा में इसका कवर मिलता है। ऐसे में वाहन को किसी भी जानवर के हमले से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए काप्रेहेंसिव बीमा लेना चाहिए। काप्रेहेंसिव बीमा मेंं सड़क हादसा, आग, वाहन की चोरी, वाहन के साथ तोड़फोड़, किसी भी नागरिक द्वारा नुकसान पहुंचाने पर, प्राकृतिक आपदा से नुकसान और शारीरिक चोट आदि में लाभ मिलता है।
इन स्थितियों में मिलेगा बीमा का लाभ
- अगर सड़क पर कोई जानवर अचानक से गाड़ी के सामने आ जाए और उससे टक्कर में वाहन को कोई नुकसान होता है या फिर जानवर को बचाने के लिए कोई हादसा हो जाए तो भी काप्रेहेंसिव बीमा का लाभ मिलता है।
- वहीं, अगर दो जानवर आपस में लड़ते हुए वाहन से टकरा जाए या फिर वाहन को नुकसान पहुंचाएं तो भी काप्रेहेंसिव बीमा का फायदा मिलता है। ऐसे में सारे नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थर्ड पार्टी बीमा में इस तरह के नुकसान की भरपाई नहीं होती है। ऐसे में वाहन को किसी भी तरह के नुकसान का भार बीमा कंपनी पर होता है और काप्रेहेंसिव बीमा का लाभ मिलता है।